दिल्ली पुलिस ने ग्रुप - सी के अंतर्गत ( 372 पुरुष पद तथा 182 महिला पद ) हेड कांस्टेबल ( मिनिस्ट्रियल ) के कुल 554 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। इच्छुक उमीदवार 13 नवंबर 2019 से पहले दिल्ली पुलिस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।
To get free daily newspaper : click here
Free History Quiz : click here
Free Geography Quiz : click here
Free Biology Quiz : click here
अनारक्षित : 140
ईडब्ल्यूएस : 37
ओबीसी : 86
एससी : 56
एसटी : 53
-----------
महिला, कुल पद : 182
अनारक्षित : 69
ईडब्ल्यूएस : 18
ओबीसी : 42
एससी : 27
एसटी : 26
योग्यता :- 12th उत्तीर्ण और साथ में कंप्यूटर पर इंग्लिश टाइपिंग स्पीड 30 और हिन्दी में 25 शब्द प्रति मिनट हो।
आयु सीमा :- 18 वर्ष से 25 वर्ष के बिच में होनी चाहिए। आयु की गणना 01 जुलाई 2019 के आधार पर की जाएगी। एससी /एसटी उम्मीदवारों को 5 वर्ष तथा 3 वर्ष की छूट दी गयी हैं।
अंतिम तिथि :- 13 नवंबर 2019
आवेदन की प्रक्रिया :- आवेदन 13 नवंबर 2019 से पहले ऑनलाइन करना होगा।
To get free daily newspaper : click here
Free History Quiz : click here
Free Geography Quiz : click here
Free Biology Quiz : click here
पदों का विवरण :- कुल पदों की संख्या -554
पुरुष, कुल पद : 372अनारक्षित : 140
ईडब्ल्यूएस : 37
ओबीसी : 86
एससी : 56
एसटी : 53
-----------
महिला, कुल पद : 182
अनारक्षित : 69
ईडब्ल्यूएस : 18
ओबीसी : 42
एससी : 27
एसटी : 26
योग्यता :- 12th उत्तीर्ण और साथ में कंप्यूटर पर इंग्लिश टाइपिंग स्पीड 30 और हिन्दी में 25 शब्द प्रति मिनट हो।
आयु सीमा :- 18 वर्ष से 25 वर्ष के बिच में होनी चाहिए। आयु की गणना 01 जुलाई 2019 के आधार पर की जाएगी। एससी /एसटी उम्मीदवारों को 5 वर्ष तथा 3 वर्ष की छूट दी गयी हैं।
अंतिम तिथि :- 13 नवंबर 2019
आवेदन की प्रक्रिया :- आवेदन 13 नवंबर 2019 से पहले ऑनलाइन करना होगा।
शारीरिक मानदंड:-
कद (पुरुष)
कद (पुरुष)
- 165 सेंटीमीटर। एसटी और पहाड़ी क्षेत्र के आवेदकों के लिए 160 सेंटीमीटर।
- 157 सेंटीमीटर। एसटी और पहाड़ी क्षेत्र के आवेदकों के लिए 152 सेंटीमीटर।
सीना (अनारक्षित व पहाड़ी पुरुष)
- 78 सेंटी मीटर से 82 सेंटी मीटर फुलाव के साथ
- वजन कद और उम्र के सही अनुपात में हो।
चयन प्रक्रिया :-
- उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम (सीबीई), शारीरिक दक्षता और मानदंड परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट और कंप्यूटर फॉर्मेटिंग टेस्ट के जरिए होगा।
- सीबीई के लिए 100 अंक और टाइपिंग टेस्ट के लिए 25 अंक निर्धारित हैं। जबकि शारीरिक दक्षता और मानदंड परीक्षा तथा कंप्यूटर फॉर्मेटिंग टेस्ट क्वालिफाइंग प्रकृति का होगा।
- कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम में 100 प्रश्न होंगे। प्रत्येक के लिए एक अंक निर्धारित हैं। प्रश्नपत्र में पांच भाग होंगे। पहले भाग में जनरल अवेयरनेस के 20, दूसरे भाग में क्वांटिटिव एप्टीट्यूड के 20, तीसरे भाग में जनरल इंटेलिजेंस के 25 प्रश्न होंगे।
- चौथे भाग में इंग्लिश लैंग्वेज के 25 और पांचवें भाग में कंप्यूटर नॉलेज के 10 प्रश्न होंगे। इन्हें हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा।
- इसमें सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता और मानदंड परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इसमें उत्तीर्ण रहे अभ्यर्थियों को टाइपिंग टेस्ट और कंप्यूटर फॉर्मेटिंग टेस्ट देना होगा।
- अंतिम मेरिट लिस्ट सीबीई और कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।
- फिर मेडिकल जांच होगी। पूरी तरह से स्वस्थ उम्मीदवारों को ही पद पर नियुक्त किया जाएगा।
शारीरिक दक्षता परीक्षा का स्वरूप
पुरुषों के लिए
पुरुषों के लिए
- दौड़ : 1600 मीटर की दूरी पुरुष अभ्यर्थियों को सात मिनट में पूरी करनी होगी।
- लॉन्ग जंप : साढ़े बारह फुट
- हाई जंप : साढ़े तीन फुट
- दौड़ : 800 मीटर की दौड़ पांच मिनट में पूरी करनी होगी।
- लॉन्ग जंप : नौ फुट
- हाई जंप : तीन फुट
आवेदन शुल्क
- 100 रुपये। इसका भुगतान एसबीआई चालान के माध्यम से करना होगा।
- नेट बैंकिंग/ क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड से भी शुल्क अदा कर सकते हंै।
- एससी/ एसटी और महिलाओं को शुल्क से छूट प्राप्त होगी।
आवेदन प्रक्रिया:
Apply online for the post of Head Constable(Ministerial) in Delhi Police Exam., 2019. |
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां सावधानी से दर्ज करें।
- आवेदन का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
0 comments
Post a Comment