भिवानी, 23 दिसंबर। हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) के पात्र अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) बोर्ड वैबसाईट http://htetonline.com एवं www.bseh.org.in पर 23 December 2020 यानि के आज उपलब्ध हो गए है। सभी अभ्यर्थी प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) पर दर्शाये गए महत्वपूर्ण नोट/निर्देशों को ध्यान से पढक़र/समझकर उनकी अनुपालना करना सुनिश्चित करें।
also read:To download Rojgar Samchar:- click here
You can know your score by playing Quiz: 👇
History Quiz test 1
Geography Quiz Test 1
Biology Quiz test 1
Get free daily newspaper of Hindi/English languages .
Join below channel now 👇
https://t.me/fwvinaysir हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिह एवं सचिव श्री राजीव प्रसाद ने आज यहाँ जारी एक प्रेस वक्तव्य में संयुक्त रूप से यह जानकारी देते हुए बताया कि सभी अभ्यर्थी प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) की केंद्र प्रति ( Center Copy) परीक्षा केंद्र पर अवश्य लेकर आएं अन्यथा परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि ऐसे नेत्रहीन /अशक्त अभ्यर्थी जिनकी Disability 40 प्रतिशत या अधिक है, जो अपने हाथ से लिखने में असमर्थ हैं व लेखक लेना चाहते हैं/लेखक न लेकर अतिरिक्त समय लेना चाहते हैं, वे अभ्यर्थी आवश्यक दिशा-निर्देश एवं एस0पी0एल0-1 व एस0पी0एल0-2 प्रोफार्मा बोर्ड वैबसाईट http://htetonline.com एवं www.bseh.org.in *HTET के एडमिट कार्ड डाल दिया गए हैं जिन्हें नीचे दिए हुए लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है:*
*For Level 1👇*
http://49.50.105.37/admitlogin.aspx
*For Level 2👇*
http://htetonline.com/admitlogin.aspx
*For Level 3👇*
http://admitcardonline.in/admitlogin.aspx
से डाउनलोड कर सकते हैं। ऐसे अभ्यर्थी अपना लेखक व मुख्य चिकित्सा अधिकारी (C.M.O.) / मैडिकल बोर्ड द्वारा जारी चिकित्सा प्रमाण-पत्र अपने साथ परीक्षा केंद्र पर लेकर आएंगे तथा केंद्र अधीक्षक से परीक्षा में बैठने की अनुमति लेंगें।
0 comments
Post a Comment