जैसा के आप जानते हैं की भारत में एक सरकारी नौकरी पाने की चाहत सबकी होती हैं और आपकी इसी चाहत को जो बखूबी पूरा कर सकता हैं वो है SSC । पता है एसएससी क्या है और कौन-कौन सी परीक्षा लेता है। अगर आप इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप एकदम सही जगह आएं हैं। नमस्कार मैं हूँ विनय चलिए कुछ नया सीखते हैं।
SSC क्या है 👉 एसएससी का मतलब Staff Selection Commission होता है। जो की भारत के सबसे प्रसिद्ध सरकारी विभागों में से एक। SSC द्वारा हल साल हजारों से अधिक उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी पर रखा जाता रहा हैं। यह संस्था 4 नवंबर 1975 को भारत सरकार के द्वारा एक आयोग के रूप में गठित की गयी थी। जिसका नाम Subordinate Service commission रखा गया था जिसे 1977 में बदल कर SSC (Staff Selection Commission) रखा गया। इसका मुख्यालय भारत की राजधानी नई दिल्ली में स्थित हैं। वैसे ssc लगभग 50 पदों के लिए प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन करता है आज हम इन्ही परीक्षाओं के बारे में चर्चा करंगे।
इन परीक्षाओं के बारे में जानने के लिए निचे कुछ लिंक दिए गए हैं इन पर क्लिक करके आप सिलेक्शन प्रोसेस देख सकते हैं 👇
Exams Conducted By SSC (Staff Selection Commission)
Combined Graduate Level Examination (CGL)
Combined Higher Secondary Level (CHSL) 10+2 Examination
Multitasking (Non-Technical) Staff Examination
IMD Scientific Assistant Exam
Stenographers Grade 'C' and 'D' Examination
SSC Constables (GD) in CAPFs, NIA & SSF Examination
Sub Inspector In CPOs Exam
Junior Engineer (Civil & Elect) Examination
Junior Translators (CSOLS) /Junior Hindi Translators Examination
Section Officer (Audit | Commercial) Examination
Food Corporation of India (FCI) Examination
Lower Division Grade Limited Departmental Competitive Examination (LDC)
SSC MTS Tier II ( Descriptive Paper) Important Facts About Essay & letter
SSC has recently released SSC MTS Tier I 2019 exam result and now students shou ...
SSC has recently released SSC MTS Tier I 2019 exam result and now students shou ...
0 comments
Post a Comment