संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बाल अधिकारों के संरक्षण की हिमायत करने उनकी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में मदद देने तथा उनकी प्रतिभा के पूर्ण विकास के अवसरों का विस्तार करने का दायित्व यूनिसेफ नामक एक संस्था को सौंपा है। आज हम उसी संस्था यानी यूनिसेफ वके बारे में चर्चा करेंगे। नमस्कार मैं हूं विनय चलिए कुछ नया सीखते हैं। अगर आप यूनिसेफ के बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पढ़ें। यह पोस्ट प्रतियोगिता परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है।
Full form 👉 United Nations children's fund
जबकि 1953 तक इसका नाम United Nations international children's emergency fund था।
स्थापना 👉 यूनिसेफ की स्थापना 11 दिसंबर 1946 में की गई थी और 1953 में यूनिसेफ को संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) का स्थाई हिस्सा बना लिया गया।
स्थापना का उद्देश्य 👇
हेड क्वार्टर 👉 यूनिसेफ का मुख्यालय न्यूयॉर्क (USA) मैं स्थित है।
सदस्य देशों की संख्या 👉 यूनिसेफ के सदस्य देशों की संख्या 195 है ( जिसमें से 193 सदस्य UNO सदस्य देश + ताइवान और वेटिकन सिटी )
कार्यक्षेत्र का विस्तार 👉 यूनिसेफ विश्व के 191 देशों में कार्यालयों या मुख्यालयों के नेटवर्क से जुड़ा हुआ है।
वर्तमान अध्यक्ष 👉 ऐन वेनेमन
यूनिसेफ के कार्य 👇
संस्थान का भारत के साथ संबंध 👉 यूनिसेफ ने भारत में कार्य करना 1949 में प्रारंभ किया था।
संस्थान को मिले पुरस्कार 👇
यूनिसेफ को शांति के क्षेत्र में 1965 में नोबेल पुरस्कार मिल चुका है और भारत ने भी यूनिसेफ को 1989 में इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार और 2006 में Prince of asturias award से सम्मानित किया था।
HISTORY QUIZ | QUESTIONS AND ANSWERS | ENGLISH
General Knowledge quiz questions and answers with explanation for interviews, entrance tests and competitiv...
Full form 👉 United Nations children's fund
जबकि 1953 तक इसका नाम United Nations international children's emergency fund था।
स्थापना 👉 यूनिसेफ की स्थापना 11 दिसंबर 1946 में की गई थी और 1953 में यूनिसेफ को संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) का स्थाई हिस्सा बना लिया गया।
स्थापना का उद्देश्य 👇
- यूनिसेफ की स्थापना पूरे विश्व में मौजूद बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा और कल्याण के लिए की गई थी।
- यूनिसेफ की स्थापना के समय इसका मुख्य उद्देश्य द्वितीय विश्वयुद्ध में प्रभावित बच्चों की सुरक्षा था लेकिन अब यह संस्था पूरे विश्व में मौजूद बच्चों के कल्याण के लिए काम करती है।यूनिसेफ पूरे विश्व में मौजूद बच्चों के कल्याण हेतु कार्य करने के दौरान किसी भी तरह के जाति धर्म राष्ट्रीयता राजनीतिक विचारधारा आदि आधारों पर भेदभाव नहीं करता है।
- यूनिसेफ दुनिया भर में मौजूद स्वास्थ्य सेवा संस्थानों विशेषकर डब्ल्यूएचओ (WHO) के साथ मिलकर बच्चों को पानी, स्वच्छता, इन्फेक्शन आदि के लिए कैंपेन चलाती है।
हेड क्वार्टर 👉 यूनिसेफ का मुख्यालय न्यूयॉर्क (USA) मैं स्थित है।
सदस्य देशों की संख्या 👉 यूनिसेफ के सदस्य देशों की संख्या 195 है ( जिसमें से 193 सदस्य UNO सदस्य देश + ताइवान और वेटिकन सिटी )
कार्यक्षेत्र का विस्तार 👉 यूनिसेफ विश्व के 191 देशों में कार्यालयों या मुख्यालयों के नेटवर्क से जुड़ा हुआ है।
वर्तमान अध्यक्ष 👉 ऐन वेनेमन
यूनिसेफ के कार्य 👇
- यूनिसेफ पूरे विश्व के बच्चों की भोजन, शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर करने का कार्य करता है।
- यूनिसेफ पूरी दुनिया में बच्चों के टीकाकरण के लिए 3 बिलियन टीके पहुंचाता है।
संस्थान का भारत के साथ संबंध 👉 यूनिसेफ ने भारत में कार्य करना 1949 में प्रारंभ किया था।
संस्थान को मिले पुरस्कार 👇
यूनिसेफ को शांति के क्षेत्र में 1965 में नोबेल पुरस्कार मिल चुका है और भारत ने भी यूनिसेफ को 1989 में इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार और 2006 में Prince of asturias award से सम्मानित किया था।
Brand ambassador 👇
वर्तमान समय में यूनिसेफ का ब्रांड एंबेसडर मिली बॉबी ब्राउन है।अगर हमें भारतीय यूनिसेफ अंबेसडर की बात करें तो इसमें हमारे भारतीय भी शामिल हैं जैसे 2016 में प्रियंका चोपड़ा 2005 में अमिताभ बच्चन और क्षेत्रीय राजदूत के तौर पर 2013 में सचिन तेंदुलकर 2014 में अमिरखान रह चुके हैं।HISTORY QUIZ | QUESTIONS AND ANSWERS | ENGLISH
General Knowledge quiz questions and answers with explanation for interviews, entrance tests and competitiv...
0 comments
Post a Comment