Monday, April 27, 2020

अन्तराष्ट्रीय तिथि रेखा | INTERNATIONAL DATE LINE | HINDI

विश्व की यात्रा करते समय तिथि के अंतर की समस्या के समाधान के लिए अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा की संकल्पना को अपनाया गया है। तथा इससे हमारी दिनचर्या पर क्या फर्क पड़ता है। आज के लेख में हम अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा के बारे में भी चर्चा करेंगे।यह लेख प्रतियोगिता परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।  नमस्कार मैं हूं विनय चलिए कुछ नया सीखते हैं। 



IST – India Standard Time (Time Zone Abbreviation) | भारतीय मानक समय

IST – INDIA STANDARD TIME (TIME ZONE ABBREVIATION) | भारतीय मानक समय

पृथ्वी को 24 टाइम जोन में बांटा जाता है । जो एक दूसरे टाइम जोन से 1 घंटे के अंतराल पर होते हैं।  ऐसा माना जाता है कि पृथ्वी गोल है तो पृथ्व...
GMT परिभाषा | अर्थ | GREENWICH MEAN TIME | HINDI

GMT परिभाषा | अर्थ | GREENWICH MEAN TIME | HINDI

जीएमटी मतलब ग्रीनविच मीन टाइम ग्रीनविच लंदन के पास एक स्थान है। जहां के स्थानीय समय को लगभग पूरे विश्व में मानक समय के रूप में इस्तेमाल कि...

रेखा की स्थिति 

अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा 180 डिग्री देशांतर को माना जाता है।यह देशांतर उत्तरी गोलार्ध से दक्षिणी गोलार्ध की तरफ खींची गई है। 180 डिग्री देशांतर को हम हैं ना तो पूर्वी देशांतर कहेंगे और ना ही पश्चिमी देशांतर क्योंकि 0 डिग्री देशांतर से किसी भी दिशा में जाने पर 180 डिग्री वही स्थिति होगी। 180 डिग्री देशांतर एकमात्र ऐसी देशांतर है जो किसी भी देश से होकर नहीं गुजरती।अगर इसे किसी देश से गुजारा जाता तो उस देश में सामान्य तक 2 तारीख में हो जाती। यह रेखा सीधी नहीं है अपने पद से चार बार विचलित होती है।

 प्राइम मेरिडियन से गणना 

प्राइम मेरिडियन से गणना करने पर इससे पूर्व की ओर तिथि 1 दिन आगे तथा इस से पश्चिम की ओर 1 दिन पीछे होती है। यदि कोई व्यक्ति अपनी यात्रा प्राइम मेरिडियन से पश्चिम की ओर 180 देशांतर की ओर कर रहा है तो वह अपनी घड़ी को 12 घंटे पीछे रखेगा जबकि इससे पूर्व की ओर जाने वाला व्यक्ति अपनी घड़ी को 12 घंटे आगे रखेगा।जिससे कि इन दोनों व्यक्तियों की घड़ी के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा पर समय सामान्य होगा परंतु दोनों के लिए तिथि अलग अलग होगी।इसलिए वह व्यक्ति जो अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा को पश्चिम से पूर्व की ओर पार करेगा उसे 1 दिन का लाभ मिलेगा अर्थात वह अपनी गाड़ी में तिथि को 1 दिन पीछे करेगा।ठीक इसी प्रकार यदि कोई व्यक्ति से पूर्व से पश्चिम की ओर पार करेगा तो उसे 1 दिन की हानि होगी। अर्थात वह अपनी घड़ी में तिथि को एक दिन आगे करेगा।इसका कारण यह है कि अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा से पश्चिम की ओर का क्षेत्र पूर्वी गोलार्ध है, जहां तिथि 1 दिन आगे होती है तथा इससे पूर्व की ओर का क्षेत्र पश्चिमी गोलार्ध है जहां तिथि पीछे होती है।

👉 LEAVE COMMENTS 

0 comments