Wednesday, May 20, 2020

20 MAY | FREE DAILY CURRENT AFFAIRS FOR ALL COMPETITIONS EXAM | HINDI

इस लेख में प्रमुख समाचार पत्रों, जैसे द हिन्दू , इंडियन एक्सप्रेस, लाइव मिंट, टाइम्स ऑफ़ इंडिया में प्रतिदिन प्रकाशित समाचारों को करंट अफेयर्स की फोरम में प्रस्तुत किया गया हैं। क्योंकि आप के लिए  SSC \ UPSC  की तैयारी के दौरान 2 से 3 घंटे समाचार पत्रों को दे पाना मुश्किल हो जाता हैं।  इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए मैं विनय यहाँ आपको डेली करंट अफेयर्स फैक्ट के साथ उपलब्ध करवाता रहूँगा। ताकि परीक्षा की दृष्टि से कोई भी महत्त्वपूर्ण खबर छूटने न पाए। मैंने उन्हें बहुत कुशलता से व्यवस्थित किया हैं जिससे आपका समय बचेगा और आप अच्छा महसूस करेंगे। आपको बस हर रोज मेरे ब्लॉग पर आने की जरूरत हैं। आशा है की आप यहाँ की यात्रा पसंद करेंगे। ....... 




19 MAY | FREE DAILY CURRENT AFFAIRS FOR ALL COMPETITIONS EXAM | HINDI

19 MAY | FREE DAILY CURRENT AFFAIRS FOR ALL COMPETITIONS EXAM | HINDI

इस लेख में प्रमुख समाचार पत्रों, जैसे द हिन्दू , इंडियन एक्सप्रेस, लाइव मिंट, टाइम्स ऑफ़ इंडिया में प्रतिदिन प्रकाशित समाचारों को करंट अफेयर...

 रत्नाकर मतकरी का निधन  

जाने-माने मराठी नाटककार साहित्यकार और निर्देशक रत्नाकर मतकरी का कल देर रात मुंबई में निधन हो गया। विचार दिन पहले को रोना संक्रमित पाए गए थे। उनका सेवन हिल्स अस्पताल में इलाज चल रहा था। वे 81 वर्ष के थे।उनके योगदान खास नाटक, लघु कथाओं और उपन्यासों से मराठी साहित्य काफी लाभान्वित हुआ।

 डब्ल्यूएचओ के 73वें सत्र में भारत का प्रतिनिधित्व  

कोविड 19 महामारी पर विश्व स्वास्थ्य सभा का 73 वां सत्र वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किया गया। इस स्वास्थ्य सभा के 73वें सत्र में डब्ल्यूएचओ के सभी सदस्य देशों के प्रतिनिधि मंडलों ने हिस्सा लिया,तथा जिसमें कार्यकारी बोर्ड द्वारा तैयार किए गए एक विशिष्ट स्वास्थ्य एजेंडे पर ध्यान केंद्रित किया गया। सत्र  के दौरान भारत का प्रतिनिधित्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने किया। मंत्री ने सत्र के दौरान अपने संबोधन में कोविड नाइन प्रबंधन की ओर से भारत द्वारा उठाए गए समय पर वर्गीकृत और सक्रिय कदमों पर प्रकाश डाला।

 नेशनल रियल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल के नए महानिदेशक  

राजेश गोयल ने रियल एस्टेट निकाय नेशनल रियल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल के नए महानिदेशक का पदभार ग्रहण कर लिया।इससे पहले वह हिंदुस्तान प्रीफैब लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में सेवारत थे। उन्हें आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के तहत अग्रणी सार्वजनिक उपक्रमों में लगभग 37 से अधिक वर्षों का अनुभव है।

 बाब वाटसन का निधन  

मेजर लीग बेसबॉल में अपने जमाने के दिग्गज खिलाड़ी रहे बाब वाटसन का निधन हो गया है। वह 74 साल के थे । वाटसन ने हयूस्टन एस्ट्रोज के साथ 14 सत्र तक मेजर लीग खेली थी।इस क्लब ने गुरुवार की रात को उनके निधन की घोषणा की।

👉 अगर कोई भी सवाल या सुझाव हो तो आप यहाँ कमेंट में दे सकते है। 

0 comments