Saturday, July 4, 2020

ग्रुप -सी की नौकरी के लिए अब कॉमन एग्जाम | फायदा होगा या नुकसान | HSSC

प्रदेश में आप ग्रुप पर सीखी नौकरियों के लिए सरकार नया प्रस्ताव लाई है । इसके तहत ग्रुप सी की नौकरियों को लेकर एस्टेट की तरह व्यवस्था बनाई जा रही है। नए प्रस्ताव के तहत आप एक कॉमन टेस्ट होगा।इसे पास करने वाला ही किसी भी विभाग में निकली ग्रुप सी की नौकरी के लिए आवेदन कर सकेगा।2 जुलाई को इस संबंध में मुख्य सचिव कार्यालय की तरफ से जारी नोटिस के अनुसार कॉमन एग्जाम की शर्ते व नियम तय करने के लिए 6 जुलाई को प्रिंसिपल सेक्रेटरी के नेतृत्व में एक बैठक होगी। इस बैठक में हरियाणा सरकार के 40 विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

 


अभी है यह व्यवस्था

अब तक जो व्यवस्थाएं हैं उसके अनुसार एचएसएससी आवेदन निकालता है और आवेदक फार्म भरते हैं। फार्म भरने के बाद टेस्ट कराए जाते हैं टेस्ट में आई कटऑफ के आधार पर सिलेक्शन होता है।

यह होगा फायदा

जो युवा ग्रुप सी की तैयारी कर रहे हैं उनके पास एक ही टेस्ट पास करने का लक्ष्य होगा।इसको पास करने के बाद जैसे ही नौकरी निकलेगी वह आवेदन कर सकेगा और उसे अलग से तैयारी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।




0 comments