राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 29 अगस्त 2020 यानी शनिवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर खिलाड़ियों को नैशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया। इतिहास में पहली बार यह समारोह वर्चुअल तौर पर आयोजित किया गया। पहली बार ही पांच खिलाड़ियों को एक साथ देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न से नवाजा गया।
धर्मेंद्र तिवारी (तीरंदाजी), पुरुषोत्तम राय (ऐथलेटिक्स), शिव सिंह (मुक्केबाजी), रोमेश पठानिया (हॉकी), कृष्ण कुमार हुड्डा (कबड्डी), विजय भालचंद्र मुनीश्वर (पैरा पावरलिफ्टिंग), नरेश कुमार (टेनिस), ओम प्रकाश दहिया (कुश्ती)।
द्रोणाचार्य पुरस्कार ( नियमित श्रेणी ) :
ज्यूड फेलिक्स (हॉकी), योगेश मालवीय (मल्लखंब), जसपाल राणा (निशानेबाजी), कुलदीप कुमार हांडू (वुशु), गौरव खन्ना (पैरा बैडमिंटन)।
ध्यानचंद पुरस्कार :
कुलदीप सिंह भुल्लर (ऐथलेटिक्स), जिंसी फिलिप्स (ऐथलेटिक्स), प्रदीप श्रीकृष्ण गंधे (बैडमिंटन), तृप्ति मुर्गुंडे (बैडमिंटन), एन उषा (मुक्केबाजी), लखा सिंह (मुक्केबाजी), सुखविंदर सिंह संधू (फुटबॉल), अजीत सिंह (हॉकी), मनप्रीत सिंह (कबड्डी), जे रंजीत कुमार (पैरा ऐथलेटिक्स), सत्यप्रकाश तिवारी (पैरा बैडमिंटन), मंजीत सिंह (रोइंग), स्वर्गीय श्री सचिन नाग (तैराकी), नंदन बाल (टेनिस), नेत्रपाल हुड्डा(कुश्ती)।
राष्ट्रीय खेल प्रोहत्सान पुरस्कार :
उभरते हुए और युवा प्रतिभा की पहचान और उनका पोषण : लक्ष्य संस्थान, सेना खेल संस्थान
कॉर्पोरेट की सामाजिक जिम्मेदारी के तहत खेलों का प्रोहत्सान :
0 comments
Post a Comment